थाना दनकौर पुलिस द्वारा, सुपरवाईजर से हुयी लूट की घटना में प्रकाश में आया 10,000/- रुपये का ईनामी वांछित लुटेरा गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी धनराशि में से शेष 26,000/- रुपये बरामद
हम यहां गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति को प्रेस विज्ञप्ति के साथ जारी फोटो के साथ ज्यों का त्यों प्रकाशित कर रहे हैं। यहां हमारा मकसद पुलिस द्वारा बताए गए तथ्यों को सार्वजनिक करते हुए एकत्र करना मात्र है। जब हमारी टीम द्वारा पुलिस को आईना दिखाया जाए तो ये आंकड़े काम आ सकें। यदि यही आंकड़े आप पुलिस विभाग से RTI के तहत मांगते हो तो पुलिस विभाग देने में हजार तरह के बहाने करता है।
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना दनकौर पुलिस द्वारा, सुपरवाईजर से हुयी लूट की घटना में प्रकाश में आया 10,000/- रुपये का ईनामी वांछित लुटेरा गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी धनराशि में से शेष 26,000/- रुपये बरामद*
दिनांक 17/18.01.2023 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा, मु0अ0सं0 11/2023 धारा 392/504/411/201/427 भादवि के अंतर्गत लूट की घटना में प्रकाश में आया 10,000 रुपये का ईनामी वांछित लुटेरा आदिल पुत्र शराफत निवासी अच्छेजा बुजुर्ग थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर को ग्राम रीलखा डूंगरपुर से अच्छेजा गावं की ओर जाने वाले चौराहे पर गाडी को सेक्टर 18 की ओर जाने वाले सडक के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 15.01.2023 को अभियुक्त व अभियुक्त के साथियों द्वारा कम्पनी के सुपरवाईजर के साथ एक लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें अभियुक्त के अन्य साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
*अभियुक्त का विवरणः*
आदिल पुत्र शराफत निवासी अच्छेजा बुजुर्ग थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मु0अ0सं0 11/2023 धारा 392/504/411/201/427 भादवि थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी का विवरणः*
लूटी गयी धनराशि में से शेष 26,000/- रुपये
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*