थाना फेस 1 पुलिस द्वारा, मेट्रो में सवार होकर भोले भाले यात्रियो का बैग/पर्स/लेपटॉप/मोबाइल चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 02 बैग, एक लेपटॉप, 01 मोबाइल आई फोन, 22 मेट्रो कार्ड, 04 पर्स, 1063 नकद व 15 विदेशी मुद्रा बरामद।
हम यहां गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति को प्रेस विज्ञप्ति के साथ जारी फोटो के साथ ज्यों का त्यों प्रकाशित कर रहे हैं। यहां हमारा मकसद पुलिस द्वारा बताए गए तथ्यों को सार्वजनिक करते हुए एकत्र करना मात्र है। जब हमारी टीम द्वारा पुलिस को आईना दिखाया जाए तो ये आंकड़े काम आ सकें। यदि यही आंकड़े आप पुलिस विभाग से RTI के तहत मांगते हो तो पुलिस विभाग देने में हजार तरह के बहाने करता है।
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना फेस 1 पुलिस द्वारा, मेट्रो में सवार होकर भोले भाले यात्रियो का बैग/पर्स/लेपटॉप/मोबाइल चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 02 बैग, एक लेपटॉप, 01 मोबाइल आई फोन, 22 मेट्रो कार्ड, 04 पर्स, 1063 नकद व 15 विदेशी मुद्रा बरामद।*
दिनांक 18.01.2023 को थाना फेस 1 पुलिस द्वारा, मेट्रो में सवार भोले भाले यात्रियो का बैंग/पर्स/लेपटॉप/मोबाइल चोरी करने वाला 01 अभियुक्त मीनू पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम लोहारली थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर (फर्जी नाम व पताः राहुल पुत्र भिखारी निवासी बरौला सेक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर) को सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 02 बैग, एक लेपटॉप, 01 मोबाइल आई फोन, 22 मेट्रो कार्ड, 04 पर्स, 1063 नकद व 15 विदेशी मुद्रा बरामद।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
मु0अ0स0 37/2023 धारा 414/411 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर
*अभियुक्त का विवरणः*
मीनू पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम लोहारली थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ( फर्जी नाम व पताः राहुल पुत्र भिखारी निवासी बरौला सेक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर)
*पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः*
1. मु0अ0स0 37/2023 धारा 414/411 भादवि थाना फेस 1 नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0स0 01/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर 39 नोएडा गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी का विवरणः-*
1.एक अदद बैग नीला जिसमें एक अदद लैपटोप MAC APPLE व एक अदद मोबाईल आई- फोन बरामद
2. 1 अदद बैग काला मार्का PUMA
3. 22 अदद कार्ड मैट्रो के बरामद
4. एक पर्स रंग लाल काली पट्टीदार व दो पर्स लाल, एक पर्स ब्राउन चितकवरा व 1063 रूपये बरामद
5. 15 नोट विदेशी मुद्रा अलग अलग देशो की बरामद
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*