तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से मर्सिडीज कार में टक्कर मारी कार सवार सहित पंद्रह घायल
न्यूज नेशनलस ब्यूरो
गौतमबुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में गलगोटिया कॉलेज के पास आगे जा रही मर्सिडीज कार को पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना अपराह्न करीब एक बजे की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से घायलों को तुरंत उपचार के लिए भेजा गया। हादसे में अब तक किसी की जान जाने का मामला सामने नहीं आया है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तहत जीरो पॉइंट के करीब हिंडन पुल पर एक मर्सिडीज कार ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी समय रोडवेज बस से कार की टक्कर हो गई। इसमें मर्सिडीज कार बस में नीचे फंस गई। कार को जेपी ग्रीन्स, थाना बीटा-2 निवासी राघव गुप्ता चला रहे थे।
राघव गुप्ता और बस में यात्रा कर रहे सवारी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है। बस और कार को मौके से हटा दिया गया है। नोएडा पुलिस ने जानकारी दी कि यातायात स्थिति सामान्य है। घायलों की संख्या के संबंध में सक्षिप्त जानकारी संबंधित पक्ष से जानकारी लेकर साझा की जाएगी। पुलिस ने साफ किया कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गलगोटिया अंडरपास के पास मर्सिडीज कार ने आगे चल रही एक कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रही रोडवेज की बस ने पीछे से मर्सिडीज कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मर्सिडीज अंडरपास से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि जहां पर कार गिरी वहां मिट्टी थी, इस वजह से चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे में बस में सवार करीब 15 पैसेंजर्स को चोट लगी है।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
मर्सिडीज और रोडवेज बस की टक्कर में करीब 15 यात्रियों को चोट आई। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने कहा कि गुरुवार दोपहर 1:15 बजे नोएडा से ग्रेटर नोएडा परीचौक की तरफ जा रही बस की मर्सिडीज से टक्कर हुई। गलगोटिया अंडरपास के पास बस चालक नियंत्रण खा दिया। मर्सिडीज में टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद मर्सिडीज में आग भी लग गई। दमकल की टीम ने वहां पहुंचकर कार की आग पर काबू पाया।
हादसे के बाद लगा जाम
मर्सिडीज और बस की टक्कर के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। अपनी वाहनों से जा रहे लोग गाड़ी रोक कर हादसे के बाद बनी स्थिति का जायजा लेने लगे। इससे भी वाहनों की कतार लंबी होती गई। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 15 मिनट के भीतर ट्रैफिक को सुचारू कराने में सफलता पाई। वहीं, रोडवेज के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।