थाना इकोटेक -3 पुलिस द्वारा, रात मे कम्पनी मे चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से बिजली के 23 बण्डल तार(कीमत लगभग 03 लाख रूपये), 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल बरामद

हम यहां गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति को प्रेस विज्ञप्ति के साथ जारी फोटो के साथ ज्यों का त्यों प्रकाशित कर रहे हैं। यहां हमारा मकसद पुलिस द्वारा बताए गए तथ्यों को सार्वजनिक करते हुए एकत्र करना मात्र है। जब हमारी टीम द्वारा पुलिस को आईना दिखाया जाए तो ये आंकड़े काम आ सकें। यदि यही आंकड़े आप पुलिस विभाग से RTI के तहत मांगते हो तो पुलिस विभाग देने में हजार तरह के बहाने करता है।

 

 

*प्रेस विज्ञप्ति*

 

*थाना इकोटेक -3 पुलिस द्वारा, रात मे कम्पनी मे चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से बिजली के 23 बण्डल तार(कीमत लगभग 03 लाख रूपये), 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल बरामद।*

 

दिनांक 18.01.2023 को थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा, रात मे कम्पनी मे चोरी करने वाले 03 चोर अभियुक्तो 1.सोनू कुमार पुत्र विरेसम निवासी ग्राम हिरोंदी थाना मलावन जनपद एटा वर्तमान निवासी मनीष भाटी के मकान मे ग्राम डेरीन थाना इकोटेक 03 गौतमबुद्धनगर 2. अलाउद्दीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी ग्राम रबुपुरा थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर 3. इशाक मोहम्मद पुत्र मुक्खू निवासी ग्राम धनोरी थाना बिलसी जनपद बदायूं को डेबू कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से बिजली के 23 बण्डल तार(जिनकी कीमत लगभग 03 लाख रूपये), 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल बरामद।

 

*अपराध का विवरणः*

अभियुक्तगणो सोनू द्वारा अपने बाल अपचारी साथी के साथ मिलकर रात के समय कम्पनी की खिडकी व खिडकी का शीशा तोडकर कम्पनी से तारो के बन्डल चोरी किये गये थे तथा अभियुक्त अलाउद्दीन व इशाक मोहम्मद कबाडी का काम करते है जिनके द्वारा अभियुक्तो द्वारा चोरी किया गया माल कम दाम पर खरीदा जाता था

 

*अभियुक्त का विवरणः*

1.सोनू कुमार पुत्र विरेसम निवासी ग्राम हिरोंदी थाना मलावन जनपद एटा हाल निवासी मनीष भाटी के मकान मे ग्राम डेरीन थाना इकोटेक 03 गौतमबुद्धनगर

2. अलाउद्दीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी ग्राम रबुपुरा थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्ध नगर

3. इशाक मोहम्मद पुत्र मुक्खू निवासी ग्राम धनोरी थाना बिलसी जनपद बदायूं

 

*पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः*

 

1.मु0अ0सं0 20/2023 धारा 380/457/411 भादवि थाना इकाटेक-3 गौतमबुद्धनगर बनाम सोनू व अलाउद्दीन व इशाक ।

2.मु0अ0सं0 25/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इकोटेक 3 गौतमबुद्धनगर बनाम सोनू कुमार ।

 

*बरामदगी का विवरणः*

 

1.23 बण्डल तार बिजली के अलग-2 कैपेसिटी के (कीमत लगभग 03 लाख रूपये)

2. एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर

3.चोरी के माल को बेचकर रूपयो से खरीदा गया एक वीवो मोबाईल फोन

 

*मीडिया सेल*

*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!