उत्तराखंड में विकसित होंगे 5 नए शहर, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बनाया टास्क फोर्स

उत्तराखंड: उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक सर्वे के बाद यह निर्णय लिया है कि राज्य में 5 नए शहर बनाये जाएंगे. इन मिनी शहरों को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेषज्ञों के टास्क फोर्स का गठन भी किया है. मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ने शहरों में बढ़ती आबादी को देखते हुए यह निर्णय लिया है.

शहरी विकास विभाग के प्रभारी सचिव एसएन पांडे के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो नए शहर बसाने की संभावनाएं तलाशेगी. इस टास्क फोर्स में कई विभागों के सचिव शामिल हैं. सीएम धामी के मुताबिक वर्तमान में बसे शहरों में तेजी से आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. भविष्य में हमें इन शहरों के विस्तार के साथ ही नए शहर विकसित करने के बारे में भी योजना बनानी होगी, इसलिए उन्होंने नए शहर विकसित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा है.

बताया जा रहा है कि नए शहर विकसित करने के पीछे सीएम पुष्कर सिंह धामी की मंंशा है कि इन नए शहरों में रिहायशी क्षेत्रों के साथ ही आईटी कंपनियों सहित रोजगार परक संस्थानों के लिए विशेष रूप से स्थान आरक्षित होगा. इन नए विकसित किए जाने वाले शहरों के आस-पास आई, फार्मा, हॉस्पिटलिटी और अन्य तरह की इको फ्रेंडली इंडस्ट्री लगाई जाएंगी. ताकि, लोगों को रहने के साथ ही काम का भी बेहतर माहौल मिले और वर्तमान शहरों से आबादी का दबाव भी कम हो.

सीएम की सोच चंडीगढ़ के बाद जिस तरह से मोहाली को विकसित किया गया ठीक उसी तरह की है. चंडीगढ़ में आबादी का दबाव बढ़ने के बाद मोहाली को इसी तर्ज पर विकसित किया गया था. जिसका नतीजा पंजाब समेत देश के सामने हैं. दोनों एक-दूसरे के टक्कर के शहर बन चुके हैं. नए शहर विकसित करने के लिए सरकार को मैदानी जिलों में 25 से 45 हैक्टेयर तक जमीन की आवश्यकता होगी.

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!