देहरादून के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी के छात्र बेमियादी भूख हड़ताल पर, वजह जान चौंक जाएंगे आप
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र नेता 8 दिन से धरने पर बैठे हैं. वहीं कई छात्र नेता भूख हड़ताल किए हुए हैं. छात्र नेता तीन साल बाद छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां कर रहे थे, लेकिन अभी तक चुनाव का अता-पता नहीं है. भूख हड़ताल कर रहे छात्रों की मांग है कि जब तक चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की जाएगी, आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.
छात्र नेता मनमोहन रावत ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले तीन साल से चुनाव नहीं हो पाए हैं. अब जब हालात सामान्य हो गए हैं, तो इसके बावजूद राज्य सरकार छात्रसंघ चुनाव को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है. जबकि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के हितों के लिए छात्र संघ चुनाव का होना बेहद जरूरी है.