राजस्थान संकट के स्क्रिप्ट राइटर थे गहलोत गुट के ये 3 विधायक, कांग्रेस ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली. कांग्रेस की राजस्थान इकाई में जारी संकट को लेकर पार्टी पर्यवेक्षकों अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी लिखित रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के विधायक शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को विधायकों की इस बगावत का जिम्मेदार ठहराया है. इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान कांग्रेस के इन तीनों नेताओं को पार्टी हित के खिलाफ काम करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

शांति धारीवाल को कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 10 दिन के अंदर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दें. नोटिस में कहा गया है कि आप संसदीय कार्य मंत्री होते हुए पार्टी के आधिकारिक प्रक्रिया के तहत बुलाई गई मीटिंग में ना बैठकर आपने अलग से मीटिंग बुलाई. आप डायस पर बैठे, बयान दिया, जो कि घोर अनुशासनहीनता है. धारीवाल के साथ ही महेश जोशी और राठौड़ को भी कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है.

राजस्थान संकट पर सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने राज्य के सियासी घटनाक्रम को लेकर सोनिया गांधी को मंगलवार शाम हार्ड कॉपी में अपनी रिपोर्ट भेज दी. इससे पहले उन्होंने राजस्थान भेजे गए पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे को भी पहले अपनी रिपोर्ट दिखाई. यह रिपोर्ट दो भाग में हैं. एक भाग में पूरा घटनाक्रम है और दूसरा भाग अनुशासनात्मक कार्रवाई से जुड़ा है.

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!