कुछ सिख गुजरातियों से लीजिए-इंजीनियर लख्मीचंद यादव
यदि जीवन मे कामयाब बनना चाहते हो और अपनी जिंदगी को खुशाल और बेहतर बनाना चाहते हो तो आप लोग कुछ सिख गुजरातियों से लीजिए-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।
देखिए जिसके पास देश मे सबसे बड़ा ओहदा है आज उस मां के संस्कारी पुत्र ने सुबह सुबह दिल्ली से गुजरात जाकर अपनी पूजनीय मां को कंधा दिया और अंतिम स्व यात्रा वाहन में बैठकर वो मां के शव के साथ श्मशान घाट पहुचे और श्मशान घाट में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया फिर कुछ ही देर बाद उन्होंने बिना विलंब किये ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केई बड़ी परियोजनाओं की जनता को सौगात दी
ऐसा करके आज श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश ही नही पूरी दुनिया का भी दिल जीत लिया।
वही जब गुजरात मे कोई इंसान मरता है वहां रोना पीटना नही होता और नाही वहां लगातार 13 दिन लोग शोक प्रकट करने शोकाकुल परिवार के घर जाते है वहां सिर्फ एक दिन भगवान से प्रार्थना सभा की जाती है उसी दिन सब लोग जाते है बाकी दिन नही।
हमारी यूपी में लोग शोकाकुल परिवार की खाना व चाय पानी मे ही कमर तोड़ देते है क्योंकि लगातार 13 दिन तक बड़ी तादात में लोग शोकाकुल परिवार के घर ढाढस बांधने पहुचते है।
गुजरात इसी वजह से आज देश का सबसे धनी और खुशहाल राज्य बन गया है वीवीआइपी कल्चर को महत्व नही देते गुजराती तभी तो श्री मोदी जी ने लाल बत्ती पर ब्रेक लगा दिया बिल्कुल सादा जीवन जीते है गुजराती।
उस परम पूजनीय मां हीरा बेन जी के चरणों मे हम शत शत नमन और विनम्र श्रंद्धांजलि अर्पित करते है जिन्होंने अपनी कोख से श्री मोदी जी जैसे सच्चे समाज भगत और सच्चे देश भगत बेटे को जन्मा है आई सेल्यूट आदरणीय माता जी।