सामूहिक विवाह समारोह में 7 जोड़ों में से तीन का विवाह व चार का निकाह

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज नेशनलस

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज विकासखंड बिसरख परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन संपन्न।

सामूहिक विवाह समारोह में 7 जोड़ो का विधि विधान से विवाह व निकाह कराया गया संपन्न

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप एवं जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज विकासखंड बिसरख परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 07 जोड़ों का सामूहिक विवाह/निकाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस समारोह में अनुसूचित जाति वर्ग के 3 व अल्पसंख्यक वर्ग के 4 जोड़ों ने प्रतिभाग किया।

सभी जोड़े विकासखंड बिसरख, दादरी व नगर पालिका परिषद दादरी के निवासी हैं, जिनका विधि-विधान से सामूहिक विवाह व निकाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिसरख अप्रित कौर, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दादरी दीपिका शुक्ला सहित अन्य उच्च अधिकारियों का विकासखंड बिसरख में ससम्मान अभिनंदन किया गया।

समारोह के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बिसरख अप्रित कौर द्वारा अपने उद्गार व्यक्त किये गये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की योजना के विषय में जन-सामान्य से कहा कि यह योजना अत्यंत लोकप्रिय हो चुकी है, जिसका आमजन को लाभ लेना चाहिए, जिससे गरीब परिवारों की आर्थिक रूप से मदद हो सके। उन्होंने जन सामान्य से यह भी कहा कि नि:संकोच होकर गरीब लड़कियों का विवाह करने व करवाने में मदद करनी चाहिए। सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर विकासखंड बिसरख में विवाह प्रमाण पत्र व पंजीकरण के लिए एक अलग से व्यवस्था की गई, जिसमें नव दंपत्ति द्वारा पंजीकरण पंजिका में अपने हस्ताक्षर करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई एवं सभी नव दंपतियों को इस अवसर पर विवाह प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

 

सामूहिक विवाह में सम्मिलित अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह सामग्री इत्यादि प्रदान की गई साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जोड़ों के परिवार के सदस्यों के लिए खानपान व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया गया। इस आयोजन में खंड विकास अधिकारी बिसरख अजितेश सिंह, अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!