प्रभारी निरीक्षक फेस टू व छेड़छाड,अश्लील हरकत का आरोप लगाने वाली दरोगा लाइन हाजिर
राजा मौर्या
थाना फेस टू में तैनात एक दरोगा ने प्रभारी निरीक्षक पर छेड़छाड और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया
उक्त प्रकरण की जांच हेतु पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के द्वारा विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुक्रम में 03 सदस्यी जांच कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें एक महिला सदस्य बाहर से है। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित की जाएगी। मामले में आरोपी इंस्पेक्टर व आरोप लगाने वाली महिला दरोगा को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
नोएडा। नोएडा पुलिस के एक के बाद एक हैरतंगेज कारनामें सामने आते रहते हैं। हाल ही में थाना फेस टू के एसएचओ ने अपने मातहत तैनात महिला उपनिरीक्षक से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। नोएडा के एक थाना प्रभारी पर एक महिला दरोगा के प्राइवेट नंबर से लगातार मैसेज करने का आरोप है। मैसेज चैट्स से परेशान होकर महिला दरोगा ने एसएचओ का नंबर ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद एसएचओ सीयूजी नंबर से महिला दरोगा को मैसेज करने शुरू कर दिए। जिससे परेशान महिला दरोगा ने एसएचओ के खिलाफ डीसीपी से शिकायत की है।
थाना प्रभारी पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, एसएचओ ने सीयूजी नंबर से मैसेज किए। महिला दरोगा थाना प्रभारी से मैसेज नहीं करने के लिए कहती रही। पता ये भी चला है कि महिला उपनिरीक्षक के बार-बार मना करने के बावजूद एसएचओ साहब नही मानें। उन्होंने महिला उपनिरीक्षक को सरकारी गाड़ी में बैठाया और स्वयं गाड़ी चलाकर फील्ड में भ्रमण के लिए लेकर गए। इस बीच एसएचओ ने सब इंस्पेक्टर से छेड़छाड़ की।
रंग लगाने के दौरान अश्लील हरकतें करने का आरोप
दरअसल, होली के दिन महिला दरोगा की ड्यूटी थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी में लगी थी। एसएचओ को इसकी जानकारी मिलने पर सोसाइटी से महिला की ड्यूटी बदल कर सरकारी गाड़ी पर लगवा दी गई। महिला दरोगा का आरोप है कि एसएचओ के द्वारा इस बीच बेड टच किया गया। रंग लगाने के दौरान अश्लील हरकतें की गई है। महिला दरोगा ने एसएचओ द्वारा की गई चैट के स्क्रीनशॉट भी शिकायत के साथ डीसीपी कार्यालय को उपलब्ध कराए है। जो अब वायरल हो रहा है।
इस मामले में विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि विभागीय जांच पड़ताल की जा रही है। जिसके लिए विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुक्रम में 03 सदस्यी जांच कमेटी का गठन किया गया है। महिला दरोगा की ड्यूटी में कुछ अनियमितताओं पर लिखापढ़ी करने के कारण आरोप लगाए जाने की खबर विभाग से मीडिया में आने की बात कही जा रही है।
उक्त प्रकरण की जांच हेतु पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के द्वारा विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुक्रम में 03 सदस्यी जांच कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें एक महिला सदस्य बाहर से है। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित की जाएगी।