थाना जेवर पुलिस द्वारा, 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 04 किलो 855 ग्राम गांजा व 01 मो0सा0 बरामद
हम यहां गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति को प्रेस विज्ञप्ति के साथ जारी फोटो के साथ ज्यों का त्यों प्रकाशित कर रहे हैं। यहां हमारा मकसद पुलिस द्वारा बताए गए तथ्यों को सार्वजनिक करते हुए एकत्र करना मात्र है। जब हमारी टीम द्वारा पुलिस को आईना दिखाया जाए तो ये आंकड़े काम आ सकें।
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना जेवर पुलिस द्वारा, 02 गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 04 किलो 855 ग्राम गांजा व 01 मो0सा0 बरामद*
दिनांक 18/01/2023 को थाना जेवर पुलिस द्वारा गांजा तस्कर 01 अभियुक्त 1. इनुस खां पुत्र वीरू खां नि0 एफएच 47 जे0जे कालोनी इन्द्रपुरी थाना इन्द्रपुरी जिला राजेन्द्र नगर नई दिल्ली 2. गौरव खां पुत्र फकीरा खां हाल निवासी वेदराम भाटी का मकान दनकौर स्टेशन थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर को जहांगीरपुर से झाझर रोड पर ग्राम नगरीया को जाने वाले रास्ते के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त इनुस खां के कब्जे से थैला में रखा 01 किलो 920 ग्राम अवैध गांजा व अभियुक्त गौरव खां उपरोक्त के कब्जे से पिट्ठू बैंग में रखा 2 किलो 935 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है तथा अभियुक्तों के कब्जे से अवैध गांजे की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पैलण्डर प्रोनं0 डीएल 4एस सी जी 6625 बरामद हुई है । बरामद गांजे की कुल कीमत करीब 50,000/- रूपये है।
*अभियुक्तों का विवरण*
1. इनुस खां पुत्र वीरू खां नि0 एफएच 47 जे0जे0 कालोनी इन्द्रपुरी थाना इन्द्रपुरी जिला राजेन्द्र नगर नई दिल्ली
2.गौरव खां पुत्र फकीरा खां हाल नि0 बेदराम भाटी का मकान दनकौर स्टेशन थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर
*पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः*
1. इनुस खां पुत्र वीरू खां नि0 एफएच 47 जे0जे0 कालोनी इन्द्रपुरी थाना इन्द्रपुरी जिला राजेन्द्र नगर नई दिल्ली
मु0अ0सं0 16/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
2.गौरव खां पुत्र फकीरा खां हाल नि0 बेदराम भाटी का मकान दनकौर स्टेशन थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर
1. मु0अ0सं0 450/2020 धारा 328/363/376सी भादवि व 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट व 3/4 पोक्सो एक्ट थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 17/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जेवर गौतमबुद्धनगर ।
*बरामदगी का विवरणः*
अभियुक्त इनुस खां के कब्जे से थैला में रखा 01 किलो 920 ग्राम अवैध गाजां व अभियुक्त गौरव खां उपरोक्त के कब्जे से पिट्ठू बैंग में रखा 2 किलो 935 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है तथा अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध गांजे की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पैलण्डर प्रो नं0 डीएल 4 एससी जी 6625 बरामद हुई है। बरामद गांजे की कुल कीमत करीब 50,000/- रूपये है ।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*