कमिश्नर गौतमबुद्धनगर की निजी सुरक्षा एजेंसियों व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व विभिन्न निजी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई।
मीटिंग में सुरक्षा, सोसायटियों में कार्य करने वाले व्यक्ति की वेरिफिकेशन व यातायात एवं अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
आज दिनांक 26.12.2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय सेक्टर 108 के सभागार में निजी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई।
पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी पदाधिकारियों/सदस्यों से जनसमस्याओं, यातायात संबंधी शिकायतों और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
मीटिंग के दौरान उपस्थित सम्मानित सदस्यों द्वारा अपनी समस्याओं को सामने रखा गया जिनमें पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सुलभ बनाना, सुरक्षा गार्डस को चेक करने, सोसायटियों में आपसी विवाद आदि की शिकायतों, यातायात व्यव्स्था संबंधी एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने लाया गया। कमिश्नरेट के अंतर्गत वेंडर्स(ठेली, रेहड़ी, पटरी आदि) के पहचान हेतु वेरिफिकेशन पॉलिसी को लाने के संबंध में बात रखी गई जिसकी पुलिस कमिश्नर द्वारा सराहना करते हुए जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
पुलिस कमिश्नर द्वारा यातायात संबंधी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु डीसीपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा सभी पदाधिकारियों के विचारों/शिकायतों व सुझावों को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के अविलंब निस्तारण के लिए आश्वस्त भी किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने भविष्य में पदाधिकारियों की समस्याओं के संज्ञान हेतु मासिक मीटिंग आयोजित करने की बात कही जोकि डीसीपी जोन स्तर पर की जाएगी। सिक्योरिटी एजेंसियों की समीक्षा भी की जाएगी जिससे कोई अनियमितता न हो।
अंत में पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय को बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया ताकि बहुत सी समस्याओं को प्रारंभिक स्तर पर ही सुलझाया जा सके।
मीटिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त श्री रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, डीसीपी सेंट्रल श्री रामबदन सिंह, डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद, एडीसीपी क्राइम/स्टॉफ ऑफिसर अनिल कुमार यादव, एडीसीपी नोएडा श्री आशुतोष द्विवेदी, सम्मानित पत्रकार बंधु, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी मौजूद रहे।
उपरोक्त खबर मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा जारी है