सड़क पर फेले मलबे पर अनियंत्रित ट्रेक्टर ट्रॉली से तीसरी क्लास के छात्र की दुर्घटना में मौत
गौतमबुद्धनगर। दादरी के पुराना कटहेरा रोड पर नाली बनाने का काम कर रहे ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़क पर फेले मलबे पर अनियंत्रित रफ़्तार से चल रहे ट्रेक्टर ट्रॉली से तीसरी क्लास के छात्र फ़हाद अली की दुर्घटना में मौत, पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
कई दिनो से स्थानीय निवासी मलबा हटाने की माँग कर रहे थे, सड़क पर फेले हुए मलबे के फ़ोटो लोकल WhatsApp ग्रुप व Facebook पर भी है।
निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने समय रहते सड़क से मलबा हटाया होता तो शायद यह दुर्घटना न होती।
अनियंत्रित रफ़्तार से चलने वाले वाहन चालक व ट्रेक्टर ट्रोली मलिक की बड़ी गलती है, वाहन मालिक की यह गलती हे की वो कम सेलरी के चक्कर में बिना लाइसेंस देखे ड्राइविंग की ज़िम्मेदारी दे देते है, गली मोहल्लों में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के तेज रफ़्तार से चलते हे, शासन प्रशासन ध्यान दे।