गौतमबुद्धनगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही।

 

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही।

 

अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान।

 

प्रीमियम रिटेल वेंड नंबर 27 पर क्यू आर कोड संबंधित अनियमितता पाए जाने पर 3 विक्रताओं के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत करते हुये जेल भेजा।

 

 

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत 06 दिसम्बर को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिनव शाही, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल सिंह की टीम ने गौर सिटी सेंटर थाना बिसरख मे संचालित प्रीमियम रिटेल वेंड नंबर 27 पर निरीक्षण के दौरान क्यू आर कोड संबंधित अनियमितता पाए जाने पर दुकान पर उपस्थित 3 विक्रेताओं बृजेश पुत्र मंशाराम, मोहित पुत्र केशवराम, शिवकुमार पुत्र कालिदीन सभी निवासी बहराइच, इंचार्ज संदीप कुमार, दुकान की अनुज्ञापी और संबंधित BIO अनुज्ञापन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम और आईपीसी की सुसंगत धाराओं में थाना बिसरख में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से गिरफ्तार तीनो विक्रेताओं को जेल भेजा गया है तथा जिलाधिकारी द्वारा पीआर 27 दुकान को निलंबित कर दिया गया है और अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई है। दुकान के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!