मौत को निमंत्रण देते ईंट से भरें ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली नोएडा के माध्य कैसे पहुंचते हैं?

 

 

  क्या आपने कभी ईंटो से भरे ट्रैक्टर ट्राली को सड़कों पर आते-जाते देखा है? देखना भी मत और यदि सड़क पर कहीं दिखाई दे जाए तो अपने आप को इनकी पहुंच से दूर कर लेना क्योंकि जब ये सड़कों पर दौड़ते हैं तो इनके पहिया कहीं टिकते हैं और कहीं नहीं टिकते हैं। 

 

https://twitter.com/BhrashtacharVi2/status/1600092103769325570?t=QEfT9GWD-42Tq9b1NiTluA&s=19

 

इस सब में ट्रैक्टर ड्राइवरों की कलाकारी से ज्यादा कलाकारी नोएडा पुलिस की है। नोएडा की सड़कों पर इस तरह के ट्रैक्टर ट्राली आम तौर पर दिखाई दे जाता है। खास बात ये है कि इन ट्रैक्टर ट्रालियों में अधिकांश में नम्बर प्लेट तक नही होती।

आए दिन सड़कों पर इस तरह के ट्रैक्टर ट्राली फर्राटा भरते हुए दुर्घटना ग्रस्त भी होते रहते हैं। इनके चपेटे में आकर सड़क पर मौत भी होती रहती हैं।

  सैटिंग का खेल माफियाओं से साठ-गांठ और तालमेल

प्राधिकरण की जमीन पर दबंगों ने ट्रैक्टर ट्राली को ईटों से भर खड़ा कर रखा है कब्जा, प्राधिकरण का बुलडोजर क्या अपनी जमीन को दबंगों से कर पाएगा मुक्त बड़ा सवाल, मौत को निमंत्रण देते हुए आखिरकार इंटों से भरे ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्राली हाईटेक शहर नोएडा के मध्य बरौला हनुमान मंदिर के सामने तक किसके संरक्षण में पहुंचते हैं किन-किन लोगों की है इस अवैध कार्य में साझेदारी इसका खुलासा जल्द ही करेगी न्यूज़ टीम, बल्कि अनगिनत बार शिकायत करने के बाद भी रसूखदार ओवरलोडिंग का ठेका लेने वालों पर अब तक क्यों नहीं हुई सख्त कार्रवाई

 

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!