अब क्या करेंगे मैनेज पत्रकार बंधु ? अब तो विनय हिंदू की गिरफ्तारी पर बधाई संदेश के साथ विज्ञप्ति जारी हो गई

संजय भाटी/मधु चमारी/राजा मौर्या 

अभी हम अपने पाठकों को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को ज्यों का त्यों प्रकाशित कर रहे हैं। यह विज्ञप्ति पत्रकारों के WhatsApp नम्बरों पर वायरल हो रही है।  पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज होना बताया गया है। हम इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

 

प्रेस विज्ञप्ति

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रयासों से पकड़ा गया नाबालिग बच्चियों का शोषण करने वाला।

आदरणीय साथियों एवं मीडिया बंधुओं,

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की हमारी महिला उपाध्यक्ष की भतीजी, उम्र 17 साल 6 माह, निवासी निठारी, के साथ विगत 1 महीने से विनय चौधरी, निवासी निठारी, नामक व्यक्ति, जो कि एक एनजीओ शहीद भगत सिंह सेना के नाम से चलाया करता है के द्वारा इस बच्ची का मानसिक शोषण एवं शारीरिक शोषण किया जा रहा था। साथ ही बच्ची को डराया धमकाया जा रहा था जिससे वह अपने घर वालों को इस व्यवहार के बाबत ना बताये या किसी भी तरीके की कोई कानूनी कार्रवाई ना कर पाए परंतु 25 मार्च को विनय चौधरी नामक व्यक्ति द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लड़की के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, मार पिटाई करी गई, जिससे लड़की बहुत ज्यादा डर गई उसने अपने साथ घटे इस पूरे घटनाक्रम को अपने परिवार के समक्ष प्रस्तुत किया। परिवार वालों ने हिम्मत दिखाकर पुलिस थाना सेक्टर 20 के संज्ञान में लाते हुए इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। परंतु विनय चौधरी ने अपने रसूख का गलत इस्तेमाल करते हुए थाने पर अपना पूर्ण रूप से दबाव बनाया और थाने से उसने एफ आई आर होने के बावजूद अपने आप को अरेस्ट नहीं होने दिया। 26 मार्च 2023 को इस घटना का संज्ञान श्रीमती मंजू शर्मा जी महिला उपाध्यक्ष द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष संजय जैन जी को दिया गया। श्री संजय जैन जी और अमित अग्रवाल जी ने तुरंत सेक्टर 20 थाने पर पहुंचकर एसीपी श्री रजनीश वर्मा जी एवं एसएचओ श्री मनोज कुमार जी से बात की जिसमें उन्होंने पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन मिला परंतु विनय चौधरी के रसूख का संज्ञान लेते हुए तदोपरांत माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा जी, माननीय कैप्टन विकास गुप्ता जी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं महिला आयोग अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम जी, उपाध्यक्षा श्रीमती सुषमा सिंह जी को भी इस घटना के बारे में पूर्ण रूप से अवगत कराया गया। इन सभी माननीयों द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर से घटना पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन लिया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए श्रीमती वर्णिका जी डीसीपी गौतम बुध नगर को इस केस पर उचित कार्यवाही के लिए नियुक्त किया गया। डीसीपी श्रीमती वर्णिका जी द्वारा एसीपी श्री रजनीश वर्मा जी एसएचओ थाना सेक्टर 20 श्री मनोज कुमार जी एस एच ओ-२ श्री कैलाश नाथ सिंह जी एवं इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर शिल्पा जी के साथ मिलकर मुजरिम पर IPC की उचित धाराओं एवं पोक्सो एक्ट का प्रयोग करते हुए अपराधी पर तुरंत कार्यवाही करते हुए बालिका का बयान दिलाया गया। केस पर उचित कार्यवाही करते हुए विनय चौधरी नामक बंदे को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया जिसमें हमारे आदरणीय एसीपी श्री रजनीश वर्मा जी एसएचओ थाना सेक्टर 20 श्री मनोज कुमार जी श्री कैलाश नाथ सिंह जी इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर श्रीमती शिल्पा जी द्वारा पीड़ित परिवार को पूर्ण रूप से सहयोग दिया गया और मामले को संज्ञान में लेते हुए इस मामले की उचित और न्यायिक कार्यवाही करवाई गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत की गई इस कार्यवाही एवं उचित कार्यवाही का हार्दिक धन्यवाद करता है और उनकी प्रशंसा करता है साथ ही माननीय सांसद जी डॉ महेश शर्मा जी माननीय कैप्टन विकास गुप्ता जी एवं महिला आयोग द्वारा पीड़ित परिवार को दिए गए समर्थन आश्वासन और उनके निर्देश पर की गई उचित कार्रवाई के लिए हमेशा उनका कृतज्ञ रहेगा। इस कार्रवाई में नोएडा मीडिया से श्री राजकुमार चौधरी जी चेतना मंच एवं श्री पवन राज सिंह जी पी एन आई न्यूज़ एवं समस्त मीडिया बंधुओं का भी पूर्ण रूप से सहयोग एवं योगदान रहा। आप सभी का इस सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल

 

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!