सूरजपुर पुलिस ने चोरी के आभूषण कीमत करीब 13 लाख व नगद 45,421 रुपये बरामद किए

राजा मौर्या। न्यूज नेशनलस

 

ग्रेटर नोएडा।  सूरजपुर पुलिस द्वारा घर में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाली घरेलू सहायिका गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के समस्त आभूषण (कीमत करीब 13 लाख रूपये) व नगद 45,421/-रुपये बरामद।

दिनांक 14.03.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-147/2023 धारा 381 भादवि0 से सम्बंधित चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाली घरेलू सहायिका/अभियुक्ता काजल पुत्री कुंवर सिंह उर्फ अमर सिंह निवासी ग्राम महुअवा बुजुर्ग, थाना तुर्कपट्टी, जिला कुशीनगर वर्तमान निवासी-हेमचन्द पुत्र तिरखा का किराये का मकान, ग्राम साकीपुर, ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर को सपहा रोड कसया जनपद कुशीनगर स्थित गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के कब्जे से चोरी किये गये 45,421/- रुपये नगद, सोने के दो कंगन, 8 अंगूठी, 1 मोती की माला सोने की, 1 नैकलेस जरकीन सोने की मय 2 ईयरिंग, एक डिब्बी में 2 टोप्स डायमंड, 3 पेंडेट सैट मोती की माला वाले सोने के, 1 पेंडेट सैट चैनदार सोने की, 04 जोड़ी ईयरिंग उक्त चारों पेंडेंट सैट के, 01 सैट जडाव (मोती माला) जिसमें सोने का गोल पक्खा मय 02 ईयरिंग सोने की, 01 चैन पैडेंट सोने का, 01 ब्रेसलेट सोने का, 07 जोड़ी टोप्स सोने के बरामद हुए है। अभियुक्ता काजल उपरोक्त मुकदमा उपरोक्त के वादी श्री मुकेश कुमार निवासी एसोटेक सोसाइटी, जीटा-1, ग्रेटर नोएडा के घर पर घरेलू सहायिका का कार्य करती थी, जो दिनांक 12.03.2023 को वादी मुकदमा के घऱ में रखी अलमारी से आभूषण व नगदी चोरी करके जनपद कुशीनगर चली गयी थी। वादी द्वारा घटना के सम्बंध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0-147/2023 धारा 381 भादवि0 दिनांक 13.03.2023 को दर्ज कराया गया था जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 28 घण्टे के अन्दर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर रुपये व आभूषण की शत प्रतिशत बरामदगी की गयी है।

 

 

 

अभियुक्ता का विवरण

 

काजल पुत्री कुंवर सिंह उर्फ अमर सिंह निवासी ग्राम महुअवा बुजुर्ग, थाना तुर्कपट्टी, जिला कुशीनगर वर्तमान निवासी-हेमचन्द पुत्र तिरखा का किराये का मकान, ग्राम साकीपुर, ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।

 

पंजीकृत अभियोग का विवरण

 

मु.अ.सं. 147/2023 धारा 381/411 भादवि0 थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।

 

बरामदगी का विवरण

 

चोरी के समस्त आभूषण (कीमत करीब 13 लाख रूपये) व नगद 45,421/-रुपये।

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!