थाना जेवर पुलिस द्वारा 2 गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 5 किलो 530 ग्राम अवैध गांजा

 

हम यहां गौतमबुद्धनगर पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति को प्रेस विज्ञप्ति के साथ जारी फोटो के साथ ज्यों का त्यों प्रकाशित कर रहे हैं। यहां हमारा मकसद पुलिस द्वारा बताए गए तथ्यों को सार्वजनिक करते हुए एकत्र करना मात्र है। जब हमारी टीम द्वारा पुलिस को आईना दिखाया जाए तो ये आंकड़े काम आ सकें। यदि यही आंकड़े आप पुलिस विभाग से RTI के तहत मांगते हो तो पुलिस विभाग देने में हजार तरह के बहाने करता है।

 

*प्रेस विज्ञप्ति*

*थाना जेवर पुलिस द्वारा 02 गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 किलो 530 ग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब 65000 रूपये )व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल बरामद।*

थाना जेवर पुलिस द्वारा दिनांक 17/01/2023 को 02 अभियुक्त 1. राशिद उर्फ टंगा पुत्र सलीम खाँ निवासी मौ0 रेवाडियान कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ 2.कुवँरपाल उर्फ सूखी पुत्र जिल्ले सिह निवासी मौ0 रेवाडियान कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ को जेवर खुर्जा रोड कस्बा जहांगीरपुर से पहले गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त राशिद उर्फ टंगा के कब्जे से पिट्ठू बैग में रखा 03 किलो 20 ग्राम अवैध गाजां व अभियुक्त कुँवरपाल उर्फ सुखी उपरोक्त के कब्जे से पिट्ठू बैंग में रखा 2 किलो 510 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है तथा अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध गांजे की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पैलण्डर प्लस नं0 यूपी 81 सीएफ 9672 बरामद हुई है। बरामद गांजे की कुल कीमत करीब 65000/- रूपये है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों /आपराधिक इतिहास का विवरण-*
1.राशिद उर्फ टंगा पुत्र सलीम खाँ निवासी मौ0 रेवाडियान कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ
1.मु0अ0सं0 72/17 धारा 18/22 एनडीपीएस एक्ट थाना टप्पल अलगीढ
2.मु0अ0सं0 334/17 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टप्पल अलीगढ
3.मु0अ0सं0 286/18 धारा 18/22 एनडीपीएस एक्ट थाना टप्पल अलीगढ
4.मु0अ0सं0 12/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जेवर गौतमबुद्धनगर

*2.कुवँरपाल उर्फ सूखी पुत्र जिल्ले सिह निवासी मौ0 रेवाडियान कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जनपद अलीगढ*
मु0अ0सं0 12/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जेवर गौतमबुद्धनगर ।

*बरामदगी -*
अभियुक्त राशिद उर्फ टंगा के कब्जे से पिट्ठू बैग में रखा 03 किलो 20 ग्राम अवैध गाजां व अभियुक्त कुँवरपाल उर्फ सुखी उपरोक्त के कब्जे से पिट्ठू बैंग में रखा 02 किलो 510 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है तथा अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध गांजे की तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पैलण्डर प्लस नं0 यूपी 81 सीएफ 9672 बरामद हुई है । बरामद गांजे की कुल कीमत करीब 65000/- रूपये है ।

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!