शिक्षा से शिखर तक संस्था द्वारा बच्चों की कला प्रतियोगिता आयोजित
मधु चमारी द्वारा चयनित खबर
सूचना का स्रोत/ रजनी जोशी WhatsApp
गाजियाबाद। शिक्षा से शिखर तक संस्था के द्वारा बच्चों को आज दिल्ली एनसीआर का सबसे प्रचलित शिप्रा सनसिटीमॉल पैंटालून इंदिरापुरम मे ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन के लिए आमंत्रित किया गया। संस्था की सदस्य रजनी जोशी नें बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
किन्ही नाजुक हाथो ने तिरंगा बनाया तो किसी ने कन्हैया की मूरत किसी ने अपने स्कुल,तो कहीं चांद तो कहीं खूबसूरत सपनों का घर कितने सपने थे इन आँखों मे और हम एकटक उनके बेहतरीन कला को देखते रहे।
लोहड़ी के अवसर पर प्रथम, द्वितीया व तृतीया, पुरस्कार के साथ मुस्कारते हुए वापस लौटे घरों को और एक बेहद नया अनुभव जीवन ऐसा भी होता है कहते मैम कभी नहीं देखी ये जाती लिफ्ट ये शोरूम, झुग्गी से मॉल्स हम आपके लिए साधारण शब्द पर इनके लिए असाधारण सफर हम निशब्द थे। उनकी खुशियों के आगे।
एक ही विचार था क्यों अमीर गरीब का भेदभाव है जग मे कब ये खाई पटेगी शायद कभी नहीं पर जो खुशी दे पाए हम अवश्य देंगे।
इस अवसर पर रजनी जोशी नीतू कुंडलियां, पैंटालून से पूनम एचआर पल्लवी सिन्हा व टीम उपस्थित रही।
नोट~ अपनी खबरों को Supreme News और News Nationals वेबसाइटों व सुप्रीम न्यूज के दैनिक, साप्ताहिक, मासिक हिन्दी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने के लिए हमारी ईमेल supremenews72@gmail.com और newsnationalsup16@gmail.com पर भेजें।
(2) हमारे किसी भी नेटवर्क पर ख़बरों के प्रकाशन के लिए किसी भी व्यक्ति से किसी भी तरह से कोई आर्थिक सहयोग नही लिया जाता है। हम पेशेवर पत्रकारिता के विरुद्ध अभियान चलाकर जन सरोकार के लिए जन जन को पत्रकारिता से जोड़ना चाहते हैं।
अतः हमारे संपादक व सहायक सम्पादक आपकी खबरों की वास्तविक स्थिति और जनहित के आधार पर चयन करके प्रकाशित कर देंगे।
~ मधु चमारी (संपादक न्यूज नेशनलस)
आप हमारे ट्विटर पर भी हम से जुड़ सकते हैं।
शिक्षा से शिखर तक संस्था द्वारा बच्चों की कला प्रतियोगिता आयोजित
👉अपनी खबरों को स्वयं लिखकर भेजें, हमारे द्वारा किसी भी अवसर पर विज्ञापन नही मांगें जातें हैं ~ मधु चमारी संपादक न्यूज नेशनलस
— NewsNationals (@NewsNationalsin) January 14, 2023
@noidapolice @CP_Noida @Uppolice @dgpup @myogiadityanath
महोदय, ये हकीकत है, पुराने कमिश्नर साहब @NoidaMediaClub क्लबिया गैंग से मीडिया मैनेजमेंट करके हीरो बने रहेनोएडा के उन गरीबों को समर्पित जो यहां आजिविका चलाने की उम्मीदे से अपने ग्रह जनपदों व राज्यों को छोड़कर आए हैं pic.twitter.com/xlP4fcdg8W
— सबसे छोटा नेटवर्क, गौरवान्वित इतिहास (@SupremeNewsG) December 22, 2022
तिरंगे के सम्मान में देश भर के समाजसेवियों,अधिवक्ताओं,सच्चे कलम के सिपाहियों से हमारा आग्रह है कि अपने-अपने क्षेत्र में अशिक्षित,गरीब,कमजोर व असंगठित लोगों पर पुलिस द्वारा किए जा रहे गैरकानूनी कृत व मानवाधिकारों के हनन जैसे अवैध हिरासत,थर्ड डिग्री टार्चर का सेवा भाव से विरोध करें pic.twitter.com/oZ491WydSp
— पत्रकारिता व पुलिस-प्रशासन के सुधार के लिए जनमंच। (@forpolicereform) August 13, 2022