दादरी वार्ड नं 7 में लगेगा नया ट्रांसफार्मर बिजली की समस्या से मिलेगी निजात

ब्यूरो रिपोर्ट

आज देर रात तक दादरी वार्ड नं 7 की जनता को बिजली की परेशानी से निजात मिल जाएगी। 

आपको बता दें कि पुराने ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लेने के लिए छः सदस्यों की टीम गाजियाबाद गई थी। जिसमें इल्यास खा उर्फ मामा, सूफी अब्दुल्ला, इदरिश् सैफी, मास्टर हसमुद्दीन, अनीस कुरेशी, नासिर अब्बासी शामिल हैं। जैसे ये लोग गाजियाबाद से ट्रांसफार्मर लेकर दादरी पहुंच गए हैं।  विद्युत विभाग दादरी की टीम द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है।

 

एक नजर पूरे मामले पर 

दादरी। शनिवार सुबह 2:30 के लगभग दादरी के वार्ड नंबर 7 की तार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन मोहल्ले वासियों से विद्युत विभाग कर्मचारियों ने मामले में आनाकानी की। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने इस मामले की सूचना सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के सुप्रीम सेवा प्रतिनिधि रिजवान खान से संपर्क किया। रिजवान खान ने सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के संपादक श्री संजय भाटी को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके उपरांत श्री संजय भाटी द्वारा पश्चिमांचल विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। अधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति को संचालित करने के आदेश दिए।

उच्च अधिकारियों के बाद दादरी विद्यत  विभाग ने आज दिनांक 22/05/23 को टूटे हुए तारों को रिपेयर कर दिया गया। लेकिन बिजली चालू होने के पांच दस मिनट बाद ही ट्रांसफार्मर में एक बड़ा धमाका हुआ। जिससे मोहल्ले की बिजली फिर से चली गई।

इस पर विद्युत विभाग दादरी ने बताया कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह से खराब हो गया है। ट्रांसफार्मर बदलने के बाद ही मोहल्ले में बिजली आपूर्ति चालू हो पाएंगी। जब यह सूचना मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों द्वारा इल्यास खा उर्फ मामा, रिजवान खान, सूफी अब्दुल्ला, इदरिश् सैफी, बबलू भाई, अलीम सैफी आदि अन्य मोहल्ले वासियों ने श्री संजय भाटी को मौके पर बुला लिया।

इसके बाद सभी ने साथ मिलकर ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए पूरी मस्क़त की। जिसके चलते विद्युत विभाग दादरी द्वारा ट्रांसफार्मर बदलवाने की संस्तुति कर दी। विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर पूराने ट्रांसफार्मर को उतरवाया गया और नया ट्रांसफार्मर लेने के लिए गाजियाबाद रवाना हो गए। आज देर रात तक मोहल्ले में बिजली चालू हो जाएगी।

आपको बता दें कि पुराने ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लेने के लिए छः सदस्यों की टीम गाजियाबाद गई जिसमें इल्यास खा उर्फ मामा, सूफी अब्दुल्ला, इदरिश् सैफी, मास्टर हसमुद्दीन, अनीस कुरेशी, नासिर अब्बासी शामिल हैं।

सुप्रीम न्यूज नेटवर्क के संपादक “श्री संजय भाटी” द्वारा हाल ही में “मिशन सुप्रीम” चलाएं जाने की घोषणा की गई थी। इस मिशन का उद्देश्य समाज में काम करने वाले लोगों को साथ लेकर जन समस्यायों का निपटारा करना है। उनके द्वारा इस मिशन के तहत अपने जिले के सभी कस्बों और गांवों में मिशन सुप्रीम की टीम गठित कर दी गयीं हैं। इस मिशन के तहत जन सामान्य को कानूनी जानकारियां देने के साथ-साथ सभी जाति-धर्मों के मानने वालों को आपसी सहयोग और एकता बनाए रखने की प्रेरणा दी जाती है। इस मिशन का सबसे बड़ा व मुख्य उद्देश्य जन सरोकारों से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाते हुए समाज के लिए काम करना है।

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!