SSP कार्यालय से गायब 50 फाइलों में से FIR दर्ज होने पर 37 मिली 13 की तलाश जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर एसएसपी कार्यालय से गायब 50 फाइलों में से FIR दर्ज होने पर 37 मिली 13 की तलाश जारी
मुजफ्फरनगर। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान कुछ फाइल तलब की। लेकिन उनको फाइल नहीं दिखाई गई। इसके बाद खुलासा हुआ कि दरोगा ने तबादला होने के बाद 50 फाइल उसकी जगह आने वाले कर्मचारियों को हैंडोवर ही नहीं की थी।
इस मामले में मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन में पुलिस कार्यालय के अपराध शीर्षक पटेल प्रभारी कविता यादव ने धारा 409 के तहत FIR लिखवाई है।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की 50 फाइलें गायब होने का यह मामला अब आमजन व मीडिया के बीच सुर्खियां बना हुआ है। इस मामले में बीते मंगलवार को पूर्व में तैनात एक दरोगा पर एफ आई आर दर्ज कराई जा चुकी है। मामलें में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
क्योंकि मुकदमे को दर्ज होने के 24 घंटे ही बीते थे कि 37 फाइलें मिल गई। अब 13 फाइलों का मिलना ही शेष हैं। इससे मामले में की गई जांच पर सवाल उठ रहे हैं। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि 13 फाइलें मिलनी शेष हैं। वह भी जल्द ही मिल जाएंगी।