पत्रकारों बन्दर को शराबी ना कहो, बहुत से पत्रकार तो सुबह से शाम तक पी कर उत्पात मचाते हैं, बन्दर तो आखिर बन्दर मामा हैं

ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज नेशनलस

क्या एक बार पीने से बन्दर शराबी हो गया ? बिरादरी पर भी एक बार सोचें ~ संजय भाटी 

पत्रकारों बन्दर को शराबी ना कहो, बहुत से पत्रकार तो सुबह से शुरू हो कर शाम तक रोज पीते हैं। उत्पात भी मचाते हैं। उन्हें कहा छोड़ कर आएं ? एकाध बार पीने से कोई शराबी नही हो जाता। जो पत्रकार बंदर मामा को बदनाम कर रहे हैं, वे एक बार अपने साथी पत्रकारों के बारे में भी सोचें। बन्दर तो आखिर बन्दर होते हैं।

पत्रकार बन्दर को शराबी कह रहे हैं। बंदर तो आखिर बन्दर ही होता है।

वैसे तो आपने बहुत से आतंक मचाने वाले बंदरों के बारे में सुना होगा। लेकिन इस बंदर के बारे में सुनकर आप जरूर दंग रह जाएंगे। जी हां! ये कोई आम बंदर नहीं है। बल्कि एकाध शराबी से छीन कर शराब खुद पी जाने वाला बंदर है। बन्दर शराब पीने के बाद उत्तर प्रदेश के बांदा में जमकर उत्पात मचाता है।

दरअसल, यह बंदर लोगों के हाथों में से शराब की बोतल छीनकर भाग जाता है। इतना ही नही शराब छीनने के बाद यह बंदर उसे पी भी जाता है। शराब पीने के बाद बंदर का खुद पर कोई कंट्रोल नहीं रहता जिसके चलते बन्दर इलाके में जमकर हुड़दंग मचाता है। शराब पीने वाले बंदर से इलाके के लोगों से ज्यादा शराब पीने वाले शराबी परेशान हैं। जो शराब खरीदने के बाद खुले में बैठ कर पीते थे। क्योंकि खुली जगहों पर शराब पीने वाले शराबियों की शराब को ये बन्दर मामा छिन कर ले जायेंगे।

शराबियों से परेशान शराबियों की पत्नियां और मोहल्ले वाले बन्दर मामा को धन्यवाद दे रहे हैं 

जिन शराबियों की शराब को बन्दर छिन कर ले जाता है। जब वे शराबी अपने घर और गली, मोहल्ले में जाकर बन्दर द्वारा शराब छिन कर ले जाने का किस्सा सुनाते हैं तो परिवार वालों सहित मोहल्ले में जो लोग शराबियों के उत्पात से परेशान रहते हैं। वे बन्दर मामा को धन्यवाद दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जो काम बन्दर मामा कर रहे हैं वो और कोई नही कर सकता। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शराबियों के उत्पात से भी घर, परिवार और जनता दुखी रहती है।

जल्द ही बंदर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा

यह मामला यूपी के बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र का है। जहां कोई आम बंदर नहीं बल्कि शराबी लोगों से शराब छिन कर पीने वाले बंदर से शराबी लोगों व ठेके संचालकों ने नाराजगी जताई है। वैसे स्थानीय लोगों भी इस शराबी बंदर को लेकर डर रहे हैं।

 

जिसके चलते वन विभाग को भी सूचना दी है। जिसके बाद वन विभाग के डीएफओ ने शराबियों से छीन कर शराब पीने वाले बंदर को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। लोगों का कहना है कि इस बंदर को किसी ऐसी जगह पर छोड़ देना चाहिए। जहां से यह वापस न आ सके, क्योंकि आस-पास के लोग इस बंदर से बहुत परेशान हो चुके हैं।

बेचारे बन्दर ने केवल एक शराबी आदमी से शराब छीन कर पी ली। पत्रकारों ने इतने पर ही बन्दर को शराबी बताना शुरू कर दिया

दरअसल, कुछ लोगों ने शराब छीन कर पीने वाले बंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हाल ही में बंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां बंदर ने एक शख्स से शराब की बोतल को छीना और वहां मौजूद लोगों के सामने ढक्कन खोलकर गटागट शराब को पी लिया।

क्या एक बार पीने से बन्दर शराबी हो गया ?

वहीं मामले को लेकर डीएफओ का कहना है कि बंदर को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही बंदर को पकड़ लिया जाएगा और इसके बाद बंदर को कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

सच्चाई सिर्फ इतनी सी है विडियो देखिए 

अन्य ख़बरें

error: Content is protected !!