नए जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग गौतमबुद्धनगर सक्रिय
राजा मौर्या (न्यूज नेशनलस)
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में।
आबकारी निरीक्षकों के द्वारा गार्डन गैलेरिया स्थित ओकेशनल बार व रेस्टोरेंट का किया गया सघन निरीक्षण।
उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य मदिरा को सुनिश्चित करने के लिए बोतलों पर लगे क्यू आर कोड़ की जाँच की गयी।
गौतमबुद्धनगर 17 मार्च, 2023 आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 04 अभिनव शाही, द्वारा गार्डन गैलेरिया स्थित ओकेशनल बार रेस्टोरेंट/रेस्टोरेंट बार, फैशन बार, बारिश, व्हिस्की अफेयर, सूत्रा एवं लोकल बार का सघन निरीक्षण किया गया।
उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य मदिरा को सुनिश्चित करने के लिए बोतलों पर लगे क्यू आर कोड़ की जाँच की गई एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल सिंह द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल के बील अकबरपुर दादरी टोल प्लाजा पर हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्रशेखर सिंह द्वारा जुनपथ और जैतपुर की देसी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया एवं क्यू आर कोड का मिलन किया गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 शिखा ठाकुर द्वारा पुलिस की सयुंक्त टीम के साथ नया गाँव एवं याकुबपुर के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
खबर का स्रोत राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर